पाकिस्तान के गेंदबाज ने नाइट राइडर्स के खिलाफ मचाया कहर, सुनील नारायण- नितीश राणा सब फेल

MLC 2023: इस समय क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। मेजर लीग क्रिकेट में 6 टीमें खेलती हुई नजर आ रही हैं।

मेजर लीग क्रिकेट में आज ए माई न्यू यॉर्क और लए नाइटराइडर्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में एम आई न्यू ईयर की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है।

Read More-7 ऐसे क्रिकेटर, जिन्होंने कम Hight के बावजूद क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया; लिस्ट में 3 भारतीय

पोलार्ड की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यू यॉर्क की कप्तानी वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी केरन पोलार्ड को सौंपी गई है। तो वहीं वेस्टइंडीज के दूसरे खतरनाक ऑल राउंडर सुनील नारायण को एल ए नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है।

कायरन पोलार्ड ने सुनील नारायण के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने किया निराश

आपको बता दें कि एमआई न्यू यॉर्क के खिलाफ एलए नाइटराइडर्स को 156 रनों का लक्ष्य मिला। टारगेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है और एमआई न्यू यॉर्क के गेंदबाजों के सामने 13.5 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ मचाया गेंद से कहर

एलए नाइटराइडर्स की तरफ से नितीश राणा खाता नहीं खोल सके। वहीं सुनील नारायण महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ एमआई न्यू यॉर्क के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एहसान आदिल ने गेंद से कहर बरपाते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कगिसो रबाडा और किरोन पोलार्ड के खाते में भी 2-2 विकेट गए।

जिस कारण केरन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ने इस मैच को 105 रनों से जीत लिया है। इस मैच में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न्यूयॉर्क टीम के बल्लेबाज टिम डेविड ने किया है। उन्होंने 21 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली है जिस कारण इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी सौंपा गया है।

Read More-7 ऐसे क्रिकेटर, जिन्होंने कम Hight के बावजूद क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया; लिस्ट में 3 भारतीय