Ind vs WI 2nd Test: विराट कोहली ने 500वें मैच में लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Ind vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है।

पहले दिन की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को धूल चटा दी है। इस दौरान विराट कोहली ने 87 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टंप्स के समय विराट कोहली 87 और रविंद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे।

विराट कोहली ने किया शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक के सिर्फ 13 रन दूर हैं। विराट कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए वहीं रविंद्र जडेजा ने 86 गेंदों का सामना किया है।

जडेजा और कोहली के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हुई है। इस दौरान विराट कोहली ने अपने नाम पड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।

अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 500 वां इंटरनेशनल मैच खेला है। ऐसा करने वाले विराट कोहली चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया।

विराट कोहली ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन

34357- सचिन तेंदुलकर (भारत) 28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका) 27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 25548- विराट कोहली (भारत)

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

13492- सचिन तेंदुलकर (भारत) 9509- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 9033- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) 7535- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 7097- विराट कोहली (भारत)

Read More-यशस्‍वी जायसवाल ने ICC रैंकिंग में मचाया तहलका, टॉप-10 में रोहित शर्मा ने बनाई जगह, देखें नई लिस्ट