IND Vs WI 2023: आज 6 अगस्त को भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच में 5 मैच की टी 20 सीरीज का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. हर व्यक्ति अब इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस बात पर ध्यान दिए हुए है. पहले मैच में 4 रन गंवाने से भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ा है.
अब ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या टीम में बदलाव जरूर करेंगे, जिससे टीम जीत की ओर बढ़ें. पहला मुकाबला जो कि ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया उसमें भारतीय टीम की गेंदबादी काफी अच्छी रही थी, लेकिन बल्लेबाज फिस्स रह गए. केवल तिलक वर्मा ही 30 रन के आंकड़े को पार कर सके. ऐसे में आशा है कि आज के मैच में भारतीय बल्लेबाजों में बदलाव होगा. आइए इस मैच में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन…
इसे भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाई तबाही, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर झटके 5 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा
नहीं होगा अधिक बदलाव
अधिकतर हार्दिक पांड्या ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं. लेकिन जैसी ईशान किशन ने बल्लेबाजी की है, उसको देख कर लग रहा है कि उन्हे टीम से बाहर होना प़ड सकता है. वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी, तीनों मैच में उन्होंने 50 जड़ा. लेकिन टी 20 में वो धराशायी हो गये हैं.
बीते कुछ समय से टी 20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. उनके बैट ने बीती 15 पारियों में केवल 206 रन ही बनाए. दो बार ही वो 30 का आंकड़ा पार कर पाए. इस दौरान उनके लिए 7 पारियों में दहाई का आंकड़ा लगा पाना ही कठिन रहा. तो वहीं विकेट कीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन को दी जा सकती है.
ऐसे में बढ़िया परफार्मेंस देने वाले यशस्वी जायसवाल का टीम में मौका मिल सकता है. आईपीएल 2023 में राजस्थान रायल्स के लिए 14 मैचों में दमदार 600 से ऊपर रन बनाए थे. केवल यही नहीं एक सीजन में अनकैप्ड रहे खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रनों का 15 साल पुराना रिकार्ड भी दिया. उन्होंने 163.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 48.07 औसत से 124 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
इतने गजब के प्रदर्शन के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी करियर की पहली पारी में 171 रन बनाए, जो कि एक भारतीय खिलाड़ी के लिए डेब्यू में तीसरा सबसे अधिक स्कोर था. यशस्वी जायसवाल को आने वाले एशियन गेम्स और सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है.
बदलेगा बैटिंग ऑर्डर
बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव होंगे. पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर तो तिलक वर्मा चौथे नंबर पर पिच पर उतरे थे. 6 नंबर पर संजू सैमसन को मौका मिला था. सैमसन को कभी इतने बाद में मौका नहीं मिलता है. आज के मैच में उनको तीसरे नंबर पर मैदान में उतारा जा सकता है. इसके बाद सूर्यकुमार हमेशा की तरह नंबर 4 पर खेलते नजर आएंगे.
दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन/यशस्वी पाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
इसे भी पढ़ें-विराट कोहली के टीम का खिलाड़ी बुरी तरह फ्लाॅप, 28 साल के धुरंधर ने उड़ाए 5 छक्के, शाकिब अल हसन की टीम जीती