वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। वही 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस को इस बार उम्मीद है कि टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लेगी।
वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में हैं। वहीं टीम के उपकप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं।
वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिली इन दिग्गजों को जगह
गौरतलब है कि साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है। वहीं बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इतना ही नहीं टीम में सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया है, हालांकि सूर्यकुमार का वनडे रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं हं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 26 वनडे मैच खेले हैं।
इनमें सूर्या ने 24.33 के साधारण औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 के आंकड़े अलग ही कहानी बयां करते हैं। वनडे में इस खराब परफॉर्मेंस के बावजूद वह वनडे विश्व कप 2023 के लिए जगह बनाने में सफल हुए हैं।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का किया फैसला, यहां जानें प्लेइंग 11