कप्तान कोहली ने की तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की प्रंशसा

भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अब टीम इंडिया टीम ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से निर्णायक बढ़त बना चुकी है। टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को 142 के स्कोर पर रोक लेना हमारे लिए काफी अच्छा रहा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और नवदी सैनी ने भी दमदार प्रदर्शन गेंदबाजी में दिखाया।

इसी बीच कप्तान विराट कोहली ने कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफों के पुल बांध दिए। विराट कोहली ने कहा कि इस साल हमें ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलना है जो कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा। आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के पिच बेहद तेज और उछाल भरी होती है। ऐसे में कृष्णा का टीम में रहना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

prasidh krishan 1578419878

कप्तान कोहली ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी सरप्राइज पैक हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल ही में घरेलू स्तर की क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। हमें उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम के लिए वे फायदेमंद साबित होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल अब तक कुल 41 लिस्ट ए के क्रिकेट मैच में 67 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने छह फर्स्ट क्लास मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट के अलावा कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 18 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान 14 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॅानमी रेट 9.32 का रहा है। वहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए आईपीएल के दौरान चार विकेट भी ले चुके हैं।