WPL 2024 Prize Money: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की धुरंधर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए एकतरफा जीत हासिल कर ली। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर RCB फ्रेंचाइजी अब अपना पहला खिताब हासिल कर चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 जीतने का सपना चकनाचून हो गया।
RCB की टीम पर हुई पैसों की बारिश, हारने वाली टीम को मिले इतने रुपए (WPL 2024)
वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर RCB पर प्राइज मनी के तौर पर पैसों की बारिश भी हुई है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर RCB को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ फाइनल मुकाबले हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है।
ऐसा रहा WPL 2024 का फाइनल मुकाबला
बात अगर वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले को लेकर करें तो दिल्ली कैपिटल्स की की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जिस महिला बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो शैफाली वर्मा रही, जिन्होंनें 27 गेंदों पर 44 रन बनाए।
इस टारगेट के जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना ने आरसीबी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 31 रन बनाए। वहीं, सोफी डिवाइन ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद एलिस पेरी एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
आरसीबी की टीम ने 19.3 ओवर की बल्लेबाजी करके मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया।