IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका? यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND Vs SA:  टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 T20 मुकाबला की सीरीज का आज पहला मैच डरबन में खेला जाना है। 4 T20 मुकाबला किस सीरीज के लिए भारत की कमान जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव के हाथ में है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी का जिम्मा एडेन मार्क्रम के कंधों पर है।

टीम इंडिया के नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टीम T20 फॉर्मेट की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी कप्तानी का जलवा देखने को मिलेगा।

ऐसा हो सकता है भारत कॉ मिडिल ऑर्डर

अगर बात करें भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप की तो सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के अतिरिक्त अभिषेक शर्मा संभालेंगे। दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।

गेंदबाजी का जिम्मा होगा इन खिलाड़ियों पर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के लिए गेंदबाजी की अगुवाई का जिम्मा अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं।

डरबन में इन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

डरबन T20 मुकाबले में दो खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिल सकता है। बात करें अगर भारत की तरफ से तो रमनदीप सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम हरफनमौला एंडेली सिमलेन को डेब्यू के लिए मैदान में उतार सकते हैं।

आपको बताते थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयन समिति ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। यश दयाल भी टीम का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव और हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे चोट के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं है।

भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबा पीटर, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन.