टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 4 T20 इंटरनेशनल मुकाबला की सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर यानि कि बीते बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारत के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज़ 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी किया।
अर्शदीप ने भुवनेश्वर को पछाड़ा
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब तक अपने देश के लिए कुल 59 T20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेलकर 82 विकेट झटक चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए अब तक तेज गेंदबाज के तौर पर उनके द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट है। ऐसा करते ही उन्होंने टीम इंडिया के मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अब तक 87 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलकर कुल 90 विकेट झटके हैं।
भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा इस गेंदबाज ने चटकाए हैं विकेट
टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर की अगर बात करें तो इस मामले में यजुवेंद्र चहल सबसे ऊपर है। चहल टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 80 मुकाबले में 96 विकेट हासिल किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 में ऐसा था अर्शदीप का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही चार T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। यहां पर अर्शदीप सिंह ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज़ 37 रन खर्च करके 3 कीमती विकेट लिए। उनके अलावा इस मुकाबले में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही है चार T20 इंटरनेशनल मुकाबले के सीरीज में मेहमान टीम 2- 1 से आगे हो गई है। भारत ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था इसका पीछा करते हुए मेहमान टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में इस स्टार को डेब्यू का मौका, देखें प्लेइंग 11