IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India Australia) के बीच 5 टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर (BGT) टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर 6 विकेट खो दिए।
यशस्वी और देवदत्त बगैर खाता खोल लौटे पवेलियन
मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जयसवाल बगैर खाता खोले आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त 23 गेंद का सामना करके शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया।
राहुल 26 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कुछ देर डटे रहे उन्होंने 74 गेंद का सामना करके 26 रन बनाए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया। दूसरी तरफ टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए महज 5 रन बनाए। कोहली हेजलवुड का शिकार बने।
ऋषभ पंत डटे हैं क्रीज पर
भारतीय टीम की हालत पर्थ टेस्ट में कमजोर हो चली है। वॉशिंगटन सुंदर (4) रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 6 विकेट झटके हैं। अब विकेट पर नीतीश कुमार रेड्डी खेलने आए हैं। ऋषभ पंत विकेट पर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।
इसके पहले टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल 26 रन बनाकर और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल का खाता तक नहीं खुला।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहलेगेंदबाजी चुनी। हालांकि, उनका यह फैसला अब तक गलत साबित होता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 50 रन के भीतर गिरे 4 विकेट, कोहली, राहुल, यशस्वी सब फेल