IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, जसप्रीत बुमराह के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, भारत 83 रन से आगे

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी की 22 नवंबर से हो चुकी है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 150 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन के खेल खत्म होने तक 67 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया 83 रन से आगे है।

जसप्रीत बुमराह के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले दिन 4 विकेट झटके। उनके अलावा हर्षित राणा को एक विकेट और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।

इस मैच में जसप्रीत बुमराह बतौर फ्रंट गेंदबाज शुरूआती विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के झटके। उन्होंने एक के बाद कुल तीन शुरूआती विकेट हासिल किए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। रही सही कसर

हर्षित और मोहम्मह सिराज ने पूरी कर दी। इसका फायदा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट गिर गए। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का शुरूआती विकेट हासिल करने का मास्टरस्ट्रोक टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हुआ और एक मजबूत स्थिती में अब टीम इंडिया पहुंच गई।

मेजबानों का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल

पहली बारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 गेंद पर 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कोहली को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। जबकि उनके साथी मैक् स्विनी 13 गेंदों में 10 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।

स्टीवन स्मिथ भी बगैर खाता खोले बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। हेड(11) को हर्षित राणा ने आउट किया। मिचेल मार्श 6 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे। तरह से मेजबान टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा चुका है।

ऐसी थी टीम इंडिया की बल्लेबाजी

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था। वहीं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त 23 गेंद का सामना करके 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी (Alex carry) के हाथों कैच आउट करवाया।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कुछ देर डटे रहे उन्होंने 74 गेंद का सामना करके 26 रन बनाए थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया था। दूसरी तरफ टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए महज 5 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: न चले कोहली, न पंत, केएल राहुल ने भी किया निराश, महज 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया, देखें पूरा स्कोरकार्ड