IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम के कुल 9 विकेट गिर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के अभी 100 रन भी पूरे नहीं हुए हैं। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक कुल 5 विकेट झटक लिए हैं। जबकि दो-दो विकेट हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के खाते में गए हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे।
संघर्ष कर रहें हैं मेज़बान
पहली पारी में कमल की गेंदबाजी करने वाली मेजबान टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। मेजबान टीम 38 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। और अब स्थिति यह है कि 9 विकेट गिर चुके हैं और टीम के 100 रन भी नहीं बने हैं। मिचेल स्टार्क 21 और जोश हेजलवुड 8 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रहे हैं। मेजबान टीम की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत
आपको बताते चलें कि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी में हरा चुका है। मौजूदा समय में खेली जा रही पांच टेस्ट मुकाबले की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल करता है तो वह लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में मात दे देगा।
भारतीय टीम 150 रनों पर हो गई थी ढेर
मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी और पूरी टीम कुल 150 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाए थे जबकि ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया था।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को घुटनो पर ला दिया है। टीम इंडिया के लिए अब तक कप्तान जसप्रीत बुमराह पांच विकेट ले चुके हैं तो वही दो विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए हैं और दो विकेट हर्षित राणा ने चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, पर्थ टेस्ट में पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड