IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ टेस्ट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। दिन का जब खेल खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे। वहीं केएल राहुल (62 नॉट आउट) जमे हुए थे।
पर्थ टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने एतिहासिक रिकाॅर्ड
1. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी जड़ा। 2004 के बाद पहली बार भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी निभाई है।
2. यशस्वी-राहुल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बतौर ओपनर्स सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाली जोड़ी बन चुके हैं।
3. 104 रन ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली पारी का सबसे कम स्कोर है और कुल मिलाकर चौथा सबसे कम स्कोर भी है।
4. ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ 1947 सिडनी टेस्ट मैच में था, जब पूरी टीम 107 रन पर ढेर हो गई थी।
5. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है।
6. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार किया है।
7. ऑस्ट्रेलिया अब 5वां ऐसा देश बन गया है जहां बुमराह के नाम 2 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कमाल दर्ज है.
8. बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल साउथ अफ्रीका में किया है।
9. कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा 7 बार 5 प्लस विकेट लिए हैं।
10. टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 125 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच बुमराह दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं।
11. मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी ने मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी की।
12. मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया में उनकी सबसे लंबी टेस्ट इनिंग है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, यशस्वी-राहुल के दम पर टीम इंडिया को मिला 218 रनों की बढ़त, देखें पूरा स्कोरकार्ड