बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया को मिला रोहित शर्मा जैसा धाकड़ ओपनर
यशस्वी जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 161 रनों की पारी खेली। ऐसे में अब उनकी तुलना तमाम क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा से कर रहे हैं। साथ ही यशस्वी जायसवाल के अंदर आने वाले समय में न सिर्फ चौके छक्के की मदद से बड़े स्कोर बनाने की क्षमता नजर आ रही है बल्कि टीम इंडिया को जीत दिलाने का भी हुनर रोहित शर्मा की तरह नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा की तरह यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए खेलने आते हैं और उनके बैंटिग करने की स्टाइल काफी हद तक रोहित शर्मा से मेल खाती है।
ये भी पढ़ें- 14 करोड़ के खिलाड़ी को मिली चैंपियन टीम की कमान, अर्शदीप और अश्विनी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निभाई अहम भूमिका
बताते चलें कि जिस समय टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर खड़ा करने की दरकार थी। उस समय यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी जड़ अहम भूमिका निभाई और टीम इंडिया को दूसरी पारी में एक अहम लीड भी दिलाई। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 पार का स्कोर खड़ा कर सकी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 442 रन बनाकर लीड दे चुकी है।
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1568 रन निकले हैं। इसमें 4 शतक, 2 दोहरा शतक और 8 फिफ्टी शामिल है।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर बुरी तरह फ्लाॅप, 228 के स्ट्राइक रेट से श्रेयस अय्यर ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, पृथ्वी शाॅ की टीम जीती