IPL 2025: LSG के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी हुई फेल, 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत को अपने टीम में किया शामिल

आज आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। बताते चलें कि ऋषभ  पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुक हैं।

ऋषभ पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब उस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि इके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई।

आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किए गए थे ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल ने रिटेन नहीं किया था। ऋषभ पंत 8 साल से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे लेकिन इस बार उन्हें नहीं रिटेन किया गया। उनको रिटेन न किए जाने के पीछे की वजह बताई गई थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दे रही थी लेकिन ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करना चाह रहे थे।

ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पहुंचा था प्लेऑफ तक

ऋषभ पंत के नेतृत्व में पिछली बार अंक तालिका में नंबर तीन पर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी। पिछले सीजन में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 446 रनों का योगदान दिया था। फिर भी इस युवा खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेन नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, जहीर खान की तरह गेंदबाजी करने वाले दिग्गज को 18 करोड़ में खरीदा

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन पर निगाह दौरान तो उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 104 मैच खेलकर एक शतक और 17 अर्धशतक की बदौलत 3032 रन बनाए हैं।

आईपीएल में अगर उनके हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो उन्होंने उच्चतम स्कोर के तौर पर 128 रन बनाए हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत के बल्ले से 296 चौके और 154 छक्के भी निकले हैं।

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2025: कगिसो रबाडा को खरीदने के लिए मुंबई-चेन्नई में मची होड़, फिर इस तीसरे टीम ने 5 गुना दाम में खरीद चला बड़ा दांव