IPL Auction :आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
भारत के खिलाफ गेंद से मचाया कहर
गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट मैच में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कुल 3 विकेट हासिल किए। जहां पहली पारी में उन्होंने भारतीय टीम के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं दूसरी पारी में उनके खाते में एक विकेट रहा।
आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने अब तक इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ खरीदा था। मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन केकेआर की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।
साल 2024 के आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर थे मिचेल स्टार्क
आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी रकम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। इसी के साथ हुआ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर थे। लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन के लिए उन्हें कर ने टीम में बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, जहीर खान की तरह गेंदबाजी करने वाले दिग्गज को 18 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2024 में ऐसा था इस कंगारू खिलाड़ी का प्रदर्शन
पिछले आईपीएल सीजन में मिचेल स्टार्क शुरुआत में थोड़ा नाकाम साबित हुए थे लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे लय पकड़ते हुए अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में 13 मैच खेलकर कुल 17 विकेट झटके थे। इस खिलाड़ी ने क्वालीफायर वन में अपनी टीम के लिए कुल तीन विकेट हासिल किए थे।
आईपीएल में अब तक खेल चुके हैं 40 मैच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल में अब तक कुल 40 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 51 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नजर दौड़ आए तो उन्होंने 15 रन के एवज में 4 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जबकि अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार्क ने 65 T20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेलकर 79 विकेट लिए हैं।