टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 238 रनों पर समेटकर 295 रनों से जीत हासिल की है।
मेजबान टीम पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन 238 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दूसरी तरफ मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 89 रन ट्रेविस हेड ने बनाए।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रनों से हराया
मेजबान टीम ने दूसरी पारी में कुल 238 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम करने में सफल रही। दूसरी पार्टी में ऑस्ट्रेलिया की हालत बेहद खराब रही थी एक समय उसने 12 रन अपने 3 विकेट खो दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 89 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। मिचेल मार्श ने 47 और एलेक्स केरी ने 36 रनों का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने 17 रन बनाए और मिचेल स्टार्क 12 रन बनाकरआउट हुए।
दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सिराज और बुमराह ने झटके सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने में कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। 2 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए जबकि एक-एक विकेट नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा के खाते में गया। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए थे।
दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और कोहली ने लगाए थे शतक
पहली बारी में 104 रनों पर सिमटने वाली टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने भी भारत के लिए 100 रन बनाए थे। केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। नीतीश रेड्डी ने 38 और वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत
टाॅस जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह का पहले बल्लेबाजी का फैसला काफी अच्छा रहा, हालांकि पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
बावजूद इसके टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी हुई फेल, 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत को अपने टीम में किया शामिल