तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था। पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट अपने नाम किए थे। यह पहला मौका नहीं था जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हो।

इससे पहले भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। अगर बात करें कुछ समय पहले की तो भारतीय टीम के लिए पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी घातक गेंदबाजी करते थे।

हालांकि, उनके संन्यास लेने के बाद भी भारतीय तेज़ गेंदबाजी आक्रमण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से चमककर एक ऐसा सितारा निकला है जो तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की याद दिलाता है।

हम इस आर्टिकल के जरिए और किसी की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज यश ठाकुर की। यश ठाकुर की स्विंग गेंदबाजी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होती है। यश ठाकुर की हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द टीम इंडिया में दस्तक देने वाला है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी मात

न्यू बॉल से स्विंग कराने के स्पेशलिस्ट हैं ठाकुर

26 साल के युवा यश ठाकुर के अंदर नई गेंद से स्विंग कराने की काबिलियत है। कुछ ऐसा ही कारनामा लक्ष्मीपति बालाजी अपने समय में भारतीय टीम के लिए मैदान पर करते थे। अब यश ठाकुर अपनी बलखाती गेंद से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं।

स्विंग के अतिरिक्त इस खिलाड़ी के पास अच्छी लाइन लेंथ है जो इन्हें एक गेंदबाज के तौर पर परफेक्ट बनाती है। साथ ही यश ठाकुर के अंदर सटीक यॉर्कर डालने के बीच क्षमता है। इन्हें डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

यश ठाकुर का आईपीएल करियर रहा है अब तक शानदार

26 साल के युवा यश ठाकुर आईपीएल में साल 2023 में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे। आईपीएल में अब तक यह 2023 और 2024 को मिलाकर 24 विकेट हासिल कर चुके हैं। पहले सीजन में उनके नाम पर 13 विकेट और 2024 के सीजन में उनके नाम पर 11 विकेट थे।

साल 2023 और 2024 लखनऊ के लिए खेलने वाले यश ठाकुर अब आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स(PBKS) के लिए खेलते नजर आएंगे। पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को 1.60 करोड़ में खरीदा था। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि इस युवा खिलाड़ी के अंदर भी सारे गुण मौजूद है जो इन्हें एक परफेक्ट क्रिकेटर बनाते हैं। इस खिलाड़ी के अंदर लक्ष्मीपति बालाजी की झलक भी देखने को मिलती है। जैसे ही उन्हें नेशनल टीम ने खेलने का मौका मिलता है वे बालाजी की तरह ही गेंदबाजी करके भारतीय टीम को मैच जिताएंगे।

ये भी पढ़ें- IPL Auction: कभी टीम को बनाया विश्व चैंपियन, 1 ओवर में ठोक चुका 6 बाउंड्री, फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब छलका दर्द