ICC Test Ranking में बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1 तो यशस्वी-विराट को बंपर फायदा, जानिए ताजा लिस्ट

ICC Test Ranking: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट मुकाबले की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़कर नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली को भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बंपर फायदा हो गया है।

ऑप्ट्स टेस्ट मैच में किया था मैच विनिंग परफॉर्मेंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को 295 रनों की बड़ी जीत दिलाईथी। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘ प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया था।

जसप्रीत बुमराह पहले पर तो आर अश्विन है चौथे स्थान पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जसप्रीत बुमराह ने दो अंको की छलांग लगाकर कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

जसप्रीत बुमराह के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 883 अंक है, जबकि रबाडा 872 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 860 अंकों के साथ जोश हेजलवुड है। 807 अंकों के साथ चौथे पायदान पर भारत के आर अश्विन हैं। पांचवें स्थान पर श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या हैं जिनके कुल 801 अंक हैं।

फरवरी में बने थे नंबर वन

आपको बताते चलें की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसी वर्ष फरवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध 9 विकेट चटकाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे थे और फिर बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके इन्होंने नंबर वन की पोजीशन हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- IPL Auction: कभी टीम को बनाया विश्व चैंपियन, 1 ओवर में ठोक चुका 6 बाउंड्री, फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब छलका दर्द

मगर कुछ ही समय बाद रबाडा ने इन्हें पहले स्थान से नीचे धकेल दिया था। अब जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार बेहतरीन गेंदबाजी करके 8 विकेट चटकाए हैं तो वह फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजीशन हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और जायसवाल को हुआ फायदा

आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर वन बन चुके हैं तो वहीं अगर दूसरी तरफ बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को फायदा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से शानदार शतक निकले थे। जिसका असर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी देखने को मिला है। आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है उसमें यशस्वी जयसवाल दो स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली 9 पायदान उपर चढकर 13 वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

बात करें अगर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद बल्लेबाज की तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा