हनुमानजी के ये 12 प्रसिद्ध नाम, जिन्हें जप’ने मात्र से ही दू’र होता है जीव’न के सारे सं’कट

आज शनिवार है। हिं’दू शा’स्त्रों के मुताबिक, शनिवार के दिन बजरंगबली की स्तु’ति मात्र से ही हर संक’ट दूर हो सकते है। इस दिन हनुमान जी के 12 चम’त्कारी नामों का ज’प करने से हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है और आपके सारे रु’के हुए काम भी होने लगते हैं। इतना ही नहीं आप जीवन में सफलता पा सकते हैं और आपको जीवन के सभी सं’कट से मु’क्ति मिल सकती है।

यहां पर हनुमान जी के 12 चम’त्कारी नाम और उसका अर्थ- 1. हनुमान, ॐ श्री हनुमते नमः। 2. अञ्जनी सुत, ॐ अञ्जनी सुताय नमः। 3. वायु पुत्र, ॐ वायुपुत्राय नमः। 4. महाबल, ॐ महाबलाय नमः। 5. रामेष्ट, ॐ रामेष्ठाय नमः। 6. फाल्गुण सखा, ॐ फाल्गुण सखाय नमः। 7. पिङ्गाक्ष, ॐ पिंगाक्षाय नमः। 8. अमित विक्रम, ॐ अमितविक्रमाय नमः। 9. उदधिक्रमण, ॐ उदधिक्रमणाय नमः। 10. सीता शोक विनाशन, ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः। 11. लक्ष्मण प्राण दाता, ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः। 12. दशग्रीव दर्पहा, ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः।

images

हि’न्दू मान्यता के अनुसार, महाबली बंजरगी के इन नामों के उच्चारण मात्र से आपके जीवन में चली आ रही सारी बा’धा और परेशा’नियां दूर है। हिंदू मान्यता के ध’र्मग्रन्थों अनुसार, शनिवार के दिन हनुमान जी को ला’ल रंग का वस्त्र, सिंदूर, चमेली का तेल और ला’ल रंग की पुष्प को अर्पित करना चाहिए। इससे हनुमान जी के साथ शनिदेव भी एक साथ प्रसन्न होते हैं। हिंदू मान्यता में यह भी लिखा है कि अगर आप शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे विशेष तौर पर लाभ होता है और सारी दि’क्कतों और परे’शानी से निजात मिलता है।

इसके अलावा आपका रुका हुआ काम भी होने लगता है। साथ ही धन संबंधी जो भी दिक्कतें आती हैं, उन सब से निजात मिलता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन एक नारियल हनुमान मंदिर में ले जाकर उसे हनुमान जी की मूर्ति के आगे अपने सिर से सात बार वा’र कर लें। सात बार वा’र के बाद नारियल को हनुमान जी की मूर्ति के आगे फो’ड़ दें और अब हनुमान जी को नारियल अर्पित करें। इससे यह लाभ होगा कि आपकी सारी सम’स्याओँ और जीवन में आ रही सारी परे’शानियां से आपको निजात मिलेगा।