UAE में कोरोना के 283 नए के’स द’र्ज, सं’क्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर पहुंचे 2,359

New Delhi: UAE के स्वा’स्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश में सामने आए कोरोना वाय’रस के मामलों को लेकर एक जरूरी घोषणा की है। UAE के स्वा’स्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अमीरात देश में 283 नए कोरोना वाय’रस के मामलों सामने आए है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि देश में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौ’त हुई है। नए के’स को मिलाकर UAE में कोरोना कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,359 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस बीच 19 लोग वायर’स की च’पेट से बाहर निकल चुके हैं। UAE में कोरोना वाय’रस की बीमा’री से ठीक हुए लोगों की संख्या 186 तक पहुंच गई है।

UAE का है’ल्थ मंत्रालय ने कहा कि सभी नए मामले स्थिर स्थिति में हैं और सही तरीके से इला’ज किया जा रहा है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वाय’रस के ज्यादातर मामले एह’तियाती उपायों और घरेलू सं’गरोध का ठीक तरह से पालन ना की वजह से फैला है। कोरोना वाय’रस के मरी’जों को सबसे अलग रहना होता है, और दूसरों से सोशल डिस्टेंसिंग रखनी पड़ती है।

अस्प’ताल में जिन लोगों को क्वारंटा’इन में रहने के लिए कहा गया उन लोगों ने इसका सही ढ़ंग सें पालन नहीं किया। जिसकी वजह से UAE में कोरोना वाय’रस के मामले फैले है। दुबई में शनिवार रात का क’र्फ्यू रविवार को पूरे दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि शहर में कोरोना वा’यरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम जारी था।

संयुक्त अरब अमीरात की न्यूज एजेंसी WAM ने रविवार को विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का हवाला देते हुए कहा कि यूएई में सभी रेजिडेंसी वीजा भी बढ़ाए जाएंगे और सभी प्रशासनिक जु’र्माना माफ किए जाएंगे। हाल ही में खबर आई थी कि संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में एक भारतीय प्रवासी की कोरोना वाय’रस के चलते मौ’त हो गई थी। हालांकि उसे कोरोना के साथ साथ निमो’निया भी था। कोरोना से म’रने वाले इस भारतीय का नाम हरिस टी.सी था। ये व्यक्ति केरल का रहने वाला था।