New Delhi: कोरोना वाय’रस के प्रकोप से आज पूरी दुनिया ड’री हुई है और अमेरिका से लेकर दुबई, भारत और जापान तक सभी बहुत ही परेशा’न है। इसी बीच UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 संक्रमित केस रिकवर हुए है और मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौ’त हो गई है। वहीं इसके अलावा 331 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए के’स के साथ देश में दर्ज मामलों की कुल संख्या 2,990 हो गई हैं। मंत्रालय ने वायरस से निपटने के लिए अपनी रणनीति के तहत पिछले दो दिनों के दौरान 40,000 से अधिक टेस्ट किए हैं।
चेक-अप करने के बाद जब उसका रिजल्ट सामने आया तो पता चला कि विभिन्न नेशनलिटी के 331 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। जिनमें से सभी स्टेबल कंडीशन में हैं और जिनकी आवश्यक देखभाल की जा रही हैं। मंत्रालय के अनुसार, यूएई में हुई पिछली दो मौ’तों में एक एशियाई नेशनलिटी का एक व्यक्ति था और दूसरा अरब नेशनलिटी का व्यक्ति था। ये दोनों लोग काफी लंबे समय से बी’मार थे।
The latest update of #Coronavirus (#COVID19) in the #UAE#StayHome pic.twitter.com/GFF6BJN82P
— هيئة الصحة بدبي (@DHA_Dubai) April 9, 2020
इन दो मौ’तो के साथ यूएई में कोरोना से म’रने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है। वहीं 29 कोरोना वाय’रस मरीजों के ठीक होने के बाद, यूएई में कोरोना वाय’रस के रिकवर होने वाले कुल केस 268 हो गए है। मंत्रालय ने म’रने वालो के परिवारों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की और सभी रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।
कुछ दिनों पहले ही दुबई के एक शहर में भारतीय प्रवासी की कोरोना वायरस के चलते मौ’त हो गई थी। कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया के गले में अटकी वो हड्डी हैं जिसे ना तो उ’गला जाए और नि’गला जाए। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के कुल मामले 16,05,548 हो गए है। जिसमें से 3,56,161 मामले ठीक हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में इससे म’रने वालो की सख्यां 95, 808 हो गई है। वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत में कोरोना के कुल मामले 6,412 हो गए है। जिसमें से 504 मामले ठीक हो गए है। वहीं भारत में कोरोना से म’रने वालों की संख्या 199 हो गई है। ये सभी मामले यकीनन बहुत ही खौ’फनाक हैं।