New Delhi:नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को भू’कंप के झ’टके आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शाम 5.45 बजे भू’कंप के झटके महसूस किए गए। भू’कंप 3-4 सेकंड तक चला था। भू’कंप का केंद्र कोई और नहीं बल्कि पूर्वी दिल्ली रहा था, जहां के लगभग 8 किलोमीटर भू’कंप के झ’टके को महसूस किया गया था।
सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भू’कंप के झट’के महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में लोग अपने घरों की बालकनियों से झाकने लगे, यहां तक कि कई लोग भूकंप के ड’र के चलते घर से बाहर भी निकल गए।
हालांकि भू’कंप को लेकर अब तक बड़े पैमाने पर किसी तरह की कोई तबाही या हताहत होने की खबर अभी तक आई नहीं है। एक बार भूकंप के झटको के बाद दोबारा इन झटको को महसूस नहीं किया है। लोगों से अपील की गई हैं कि वो लोग अपने घरों में दोबारा चले जाए।
भूकंप के झटकों की खबर के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोधिया ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- “कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया…. क्या मन में है देवा?” मनीष सिसोधिया के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केरीवाल ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-“दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आशा है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”
भूकंप के झटकों को लेकर पूर्वी दिल्ली के लोगों का कहना हैं कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। बता दें कि पूर्वी दिल्ली में घर कई कई मंजिलों के है, इस इस वजह से भूकंप के झटके यहां पर बड़ी ही आसानी से महसूस किए जा सकत है। एक्सपर्ट्स की माने तो भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं थे। लोग घरों में रह सकते है।