Coronavirus: UAE में 479 नए केस के साथ 6,781 पहुंचा कोरोना वाय’रस का मामला, 4 और लोगों की हुई मौ’त

New Delhi:कोरोना वायरस इस समय दुनिया का हर देश अपनी पूरी ताकत लगाकर ल’ड़ रहा है। कोरोना वायरस को छोटा समझने की जो भूल स्पेन और इटली ने की थी वो भूल अब दुनिया का कोई भी देश नहीं करना चाहता है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे ऐसे ही देशों कि लिस्ट में शामिल UAE भी है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को 479 नए कोरोना वायरस के मामलों की घोषणा की। इन नए मामलों के साथ UAE में कोरोना वा’यरस मरीजों की कुल संख्या 6,781 हो गई है।

Background 3 14

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना टेस्ट के दायरे को बढ़ाने के लिए अपनी योजना के तहत टॉप मेडिकल प्रेक्टिस द्वारा टेस्ट किए जा रहे इक्यूप्मेंट से UAE के नागरिकों और निवासियों के बीच 23,000 ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। बढ़ते हुए टेस्ट के परिणामस्वरूप 479 नए मामलों का पता चला पाया।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की नैशनेलिटी एक दूसरे से अलग हैं, और इस समय ये पेशेंट स्टेबल कंडिशन में हैं। इसी के साथ मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से 4 लोगों की मौ’त भी हो गई है। जिसमें से तीन एशियाई नागरिक थे, और एक खाड़ी राष्ट्र का था। इन चार मौ;तों के साथ UAE में कोरोना से हुए मौ’तों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है।

मंत्रालय ने जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने और निवारक उपायों के पालन करने को कहा है। इसी के साथ मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से 98 लोग पूरी तरह से रिकवर हो गए है। जिसके साथ UAE में कोरोना वा’यरस मरीजों के रिकवरी कुल की संख्या 1,286 हो गई है। बता दें कि देशभर में लॉकडाउन अभियान की शुरुआती दौर सफलता के बाद दुबई में इस लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।