हाल ही में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आ’तंकियों के खिलाफ चले ऑ’परेशन में से’ना की 21 राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल आशुतोष शर्मा और चार अन्य जवान श’हीद हो गए थे। वहीं मंगलवार को कर्नल आशुतोष शर्मा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ जयपुर में न’म आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
एएनआई के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सेना की 21 राइफल्स के कमांडिंग अफसर श’हीद कर्नल आशुतोष शर्मा का पा’र्थिव शरीर जयपुर पहुंचा। जिसके बाद जयपुर मिलिट्री स्टेशन में उनका श’व अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जिसके बाद उनके परिवार और उन्हें तिरंगे में लपेट कर उन्हें आखिरी विदाई और सलामी दी।
श’हीद आशुतोष को अंतिम विदाई देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। वहीं उनके परिवार से उनकी पत्नी, बेटी और अन्य परिजन मौजूद थे। जिसके बाद इन सभी ने उन्हें नम आंखों और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। वहीं अंतिम विदाई के दौरान कर्नल की पत्नी लगातार रोती रहीं।
#WATCH Wife, daughter and other family members of Colonel Ashutosh Sharma who lost his life in #Handwara (J&K) encounter, salute him pic.twitter.com/t2yD7fIftO
— ANI (@ANI) May 5, 2020
श’हीद कर्नल आशुतोष शर्मा को 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे। कर्नल आशुतोष शर्मा को उनके आ’तंक रोधी अभियानों में साहस और वीरता के लिए दो बार वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका था। उन्हें टाइगर के नामा से जाना जाता था। वहीं 3 मई को एक घर में छिपे आतंकियों से आम नागरिकों को बचाने के प्रयास में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत एक मेजर, एक पुलिस ऑफिसर और 5 जवान थे। वहीं करीब 15 घंटे चले ऑपरेशन में दो आतं’की भी ढे’र हुए हैं जिसमें एक लश्क’र-ए-तैयबा का कमां’डर है। जो पाकिस्तानी नागरिक है।
वहीं श’हीद कर्नल आशुतोष शर्मा के शहीद होने पर शिवसेना ने स’र्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है। वहीं शिव सेना ने ये भी कहा है कि श’हीद हुए सभी 5 जवानों की मौत का बदला बिना किसी को बताए सर्जिकल स्ट्राइक करके लेना चाहिये।