Ind vs SA: आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह; देखें लिस्ट

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को पार्ल में खेला जाना है। इस मैच के पहले टीम इंडिया के पूर्व भारतीय बल्लेबाज Aakash Chopra ने भारत की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपनी चुनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड को नहीं शामिल किया है।

टीम प्रबंधन को पहले मैच के लिए अंतिम 11 का सिलेक्शन करते समय कुछ करें फैसले लेने होंगे। इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर नंबर 6 पर ऑलराउंडर के रूप में खेल सकते हैं।

ऐसा करने में परेशानी महसूस होगी टीम को

आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की संख्या तय करते समय भारतीय टीम पशोपेश में होगी।

Aakash Chopra ने कहा, “बल्लेबाजी क्रम में एक समस्या है, चाहे आप पांच या छह बल्लेबाजों के साथ खेलें। यह समस्या नहीं जाने वाली है। राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे वेंकटेश अय्यर को छठे गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल करना चाहते हैं, इसका मतलब उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी भी करनी होगी।”

वेंकटेश अय्यर के तीन में होने से किसी स्पेशलिस्ट को बैठना पड़ सकता है बाहर

Venkatesh Iyerभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Aakash Chopra ने कहा कि यदि वेंकटेश अय्यर नंबर 6 पर बैटिंग के लिए आते हैं तो ऐसे में किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि शिखर धवन और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। जबकि नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में मुझे लगता है कि नंबर चार पर श्रेयस अयर नंबर पांच पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर वेंकटेश अय्यर बैटिंग के लिए आएंगे।

कप्तान राहुल को यह दिया सुझाव

KL Rahulउन्होंने आगे कहा कि वे भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड की जगह नहीं देखते हैं। Aakash Chopra भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलते देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आर अश्विन और चहल दोनों को इस मैच में खेलना चाहिए। भारत के कप्तान राहुल को तीन तेज गेंदबाज और स्पिनर के कांबिनेशन के साथ मुकाबले में उतरना चाहिए।

bumrah odi

भारत के इस पूर्व ओपनर Aakash Chopra ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को उन्होंने अपनी टीम के लिए चुना है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हो जाती है। मगर मैं आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर की तरह नहीं देखता। भुनेश्वर और जसप्रीत बुमराह मेरी पसंद होंगे। वह इसलिए क्योंकि आपको शार्दुल ठाकुर को चुनना होगा भूवी और दीपक चाहर एक जैसे हैं गेंदबाज हैं।

पहले वनडे मैच के लिए Aakash Chopra की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

टीम : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत- अफ्रीका मुकाबले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां