लॉकडाउन के बाद फ्लाइट्स को लेकर Indigo ने बनाई नई प्लानिंग, कुछ ऐसे ऐसे ऑपरेट होंगी फ्लाइटें

New Delhi:कोरोना वायरस के प्रकोप को भारत में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन देश में कोरोना के मामले इस रफ्ता्र से बढ़ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि ये लॉकडाउन 14 अप्रैल से अभी और आगे बढ़ेगा।

हालांकि इसी बीच मे कई एयरलाइंस ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट ,बुकिंग शुरु कर दी है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहां कि अगर सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाती हैं तो वो एयरलाइंस अपना फ्लाइट्स में बदलाव कर सकती हैं। वहीं अब इसी बीच IndiGo एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद के शेड्यूल में कुछ चेंज किया है।

Background 1 9

IndiGo ने अपनी फ्लाइट शेड्यूल में कई सारे चेंज्स किए है। जिसमें उन्होंने फ्लाइट के फूड सर्विस को हटा दिया है। फ्लाइट्स में अब खाना नहीं दिया जाएगा। साथ ही में फ्लाइट्स में कम पैसेंजर्स बैठेंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। एयरलाइन विमानों की लगातार गहरी सफाई का भी संचालन करेगी ताकि यात्रियों और चालक टीम की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। एयरलाइंस के सीईओ रोनजॉय दत्ता के कहा कि-” लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ टाइम तक पैंसेजर्स को खाना नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्लाइट्स में केवल 50% सीट की ही बुकिंग की जाएगी। इस सब के अलावा हम सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखेंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने यही भी कहा कि भारत पर ये अभी संकट का समय है। ऐसी हालत में हमें नकदी तरलता पर भी जोर देना है। फ्लाइट्स कि टिकट बुकिंग की कॅास्ट कटिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे, IndiGo एयरलाइंस ने 30 अप्रैल तक की अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है। इसके साथ इंडिगो एयरलाइंस ने ये भी घोषणा कि हैं कि 30 अप्रैल तक जिस पैंसेजर की इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट कैंसिल हुई हैं वो पैसेंजर अगले साल में कभी भी उनकी उस टिकट के बदले टिकट बुक कर सकता है।