इस समय दुनियाभर के सभी देश कोरोना वायरस की परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस कोरोना वायरस से अभी तक कई लाख लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही इस वाय’रस ने अभी तक कई लाखों लोगों को अपनी च’पेट में ले लिया हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के क’हर के बीच एयर अरबिया ने इस वाय’रस के संक्र’मण को रोकने के लिए एक पहल शुरू की है।
air arabia ने बुधवार, 15 अप्रैल को भारत सहित प्रमुख बाजारों के लिए यात्री वापस जाने के लिए उड़ानों की घोषणा की है। इस यात्रा के दौरन एयर अरबिया यात्रियों को याद दिलाएगा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दस्ताने, और मास्क पहनना चाहिए, हालांकि, एयरलाइन भारत के लिए केवल मालवाहक उड़ानों का संचालन कर रही है क्योंकि नई दिल्ली ने मंगलवार को 3 मई की रात 11.59pm तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री परिचालन को स्थगित किया जा चुका है।
वहीं एयर अरबिया ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा है कि है, “एयर अरबिया प्रपोजल और कार्गो उड़ानों को संचालित करने और यूएई अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के अनुरोधों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
एयर अरबिया एयरलाइन अप्रैल के महीने के दौरान अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, कुवैत, बहरीन, सूडान, मिस्र, भारत और नेपाल के लिए केवल आने-जाने वाली यात्री उड़ानों के साथ-साथ कार्गो उड़ानों का संचालित करेगी।
मालूम हो कि बीते दिन मंगलवार तक संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के कुल संख्या 4,933 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल ही 14 अप्रैल को कुल 933 कोरोना पीड़ितों के recover होने की भी घोषणा की है। साथ ही 3 प्रवासियों के मौ’तों की भी घोषणा हुई है।फिलहाल यूएई सरकार ने कोरोना से रोकथाम के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है।
आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से 10 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है।