New Delhi: लॉकडाउन के बीच दो बहुत ही अच्छी खबर आई है। ये अच्छी खबर उन लोगों के लिए हैं जो 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे है। दरअसल पहली बार प्राइवेट कैरियर सर्विस कंपनी एयर एशिया इंडिया ने 31 मई तक के टिकट पर ट्रेवल की डेट को बदलने में लगते वाली फीस को माफ कर दिया है। यानी 31 मई तक जो लोग अपनी फ्लाइट टिकट की डेट को बदलना चाहते हैं बिल्कुल फ्री आप इसे बदल सकते है। इस बात की घोषणा खुद एयर एशिया इंडिया ने की है। इसके साथ ही गोएयर कंपनी ने 15 अप्रैल से अपनी सभी घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग के शुरू होने एलान कर दिया है।
एयर एशिया इंडिया के कहे अनुसार पैसेंजर 31 मई तक के लिए बुक की गई अपनी टिकट में अपनी ट्रेवल डेट को बदल सकते हैं, और इसके लिए उन्हें कोई एक्सट्रा फीस नहीं देनी होगी। कहा गया हैं कि ये ऑफर की सभी घरेलू फ्लाइट की टिकटों पर लागू किया गया है।
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी यहीं नहीं खत्म होती है, एयर एशिया इंडिया ने इसके अपने यात्रियों एक ऑफर दिया हैं, जिसके तहत सभी यात्रियों को पहले 14 दिन या उससे ज्यादा के दिनों के एडवांस टिकट बुकिंग पर उन्हे 10% की छूट भी दी जाएगी। लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कस्टमर को प्रोमो कोड ‘फ्लाईनाउ 10’ का यूज करना होगा। हाल ही में एयर एशिया इंडिया के चीफ कमर्शनल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि एयर एशिया इंडिया ने कोरोना वायरस की महामारी को मद्देनरज रखते हुए ये फैसला लिया है।
वहीं कैरियर कंपनी गोएयर कने 15 अप्रैल से अपनी सभी घरेलू उड़ान के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। गोएयर ने ये फैसला तब लिया हैं जब एक दिन पहले ही सिविल एविएशन मिनिस्टर ने 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होंने के बाद हवाई यात्रा के फिर से शुरु होने वाली खबरों कों खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले पर केस-बाय-केस देखने के बाद फैसला लिया जाएगा।