Air India ने करी घोषणा, 30 जून तक मिलेगी यात्रियों को मिलेगी यह खास सर्विस

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को 30 जून तक के लिए एक खास सर्विस देने की घोषणा करी है।

एयर इंडिया ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि जिन यात्रियों को देश में जहां कहीं भी यात्रा करनी हो, वे बिना एक्‍सट्रा फीस के यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव कर सकते हैं और यह ऑफर 30 जून 2021 तक बढ़ाया जा रहा है और उस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

Air India के Tweet करके जानकारी दी है कि 30 जून 2021 तक यात्री बिना एक्‍सट्रा फीस के यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव कर सकते हैं  वहीँ  ये भी कहा गया है कि यह ऑफर घरेलू यात्रा के साथ सभी 098 डॉक्यूमेंट्स पर लागू है, लेकिन एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी टिकटों पर लागू नहीं होगा।

ऐसे यात्रियों को पहले ही ऑफर मिल चुका है। 30 जून 2021 तक के टिकटों पर यह ऑफर मिलेगा। पैसेंजर अपने मौजूदा टिकटों की वैधता के मुताबिक नई तारीखों के लिए फिर से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट कब खरीदा गया, इसका फ्री चेंज ऑप्शन पर असर नहीं पड़ेगा।

AIR INDIA

वहीं अगर यात्री सेक्टर बदलने का फैसला करता है तो शुल्क माफ किया जाएगा लेकिन अन्य चार्ज देना होगा। इसी तरह हर प्रकार के रियायती टिकटों और रिडेंप्शन टिकटों पर भी यह ऑफर लागू है। जो यात्री चेंज ऑप्शन का फायदा ले चुके हैं लेकिन नई तारीख में सामान बुकिंग नहीं हो रही है, वे किराए में डिफरेंस को चुकाकर बुकिंग कर सकते हैं। जो यात्री पहले फ्री चेंज ऑफर का फायदा ले चुके हैं, वे फिर इसे avail कर सकते हैं।

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस जो भी नये नियम लागू हो रहे हैं उसकी बात की जानकारी ट्वीट करके दे रहे हैं।