समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में अपने सरकारी बंगले में कथित तौर फोन को लेकर किए जा रहे प्रचार को उन्हें बदनाम करने की साजिश करार देते हुए कहा कि हाल के उपचुनाव में मिली हार और विपक्षी दलों के गठबंधन से परेशान भाजपा ने यह ओछी हरकत की है.
बंगले में तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ने के बाद सपा अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हम अपने सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान टोटियां खोल ले गए और फर्श का पत्थर तोड़ डाला, यह सरासर गलत और मुझे बदनाम करने के लिए ही किया गया है. इसमें कुछ अधिकारी भी शामिल है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी नंबर बनाने की होड़ में यह सब कर रहे हैं अखिलेश ने आगे कहा सरकार मुझे बताएं कि मैं कौन सी सरकारी चीज अपने साथ ले गया.
मैंने जो चीजें अपने पैसों से लगवाई थी वह मैं ले गया हूं. अखिलेश ने कहा कि भाजपा या इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में मिली अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही है