अमेरिका और उत्तर कोरिया दो ऐसे देश है. जिनके बीच तनाव बना रहता है. इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित अगली बैठक गुरुवार को रद्द कर दी है और इस फैसले का कारण उत्तर कोरिया के गुस्से एवं शत्रुता को बताया है.
आपको बता दें, कि अप्रैल में ट्रम्प ने किम के बैठक के न्यौते को स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था. दोनों नेता पूर्व में एक दूसरे के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल कर चुके हैं और एक दूसरे को धमकियां दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों की 12 जून को एक बैठक प्रस्तावित हुई थी.
लेकिन अब यह बैठक खटाई में पड़ गई है और यह बैठक रद्द हो चुकी है. ट्रंप ने घोषणा से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया ने कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहा दिया था. परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किए गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अगले महीने प्रस्तावित अपनी शिखर वार्ता के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की थी.