अरविन्द केजरीवाल के विरोधियों की लिस्ट लम्बी होती ही जा रही है. खुद उनके पार्टी के नेता ही एक-एक करके पार्टी से किनारा कर रहे है. इधर विपक्षी पार्टियां भी केजरीवाल पर जमकर निशाना साध रही है.
इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है, कि जनता केजरीवाल को नकार रही है और दिल्ली में कांग्रेस को वापस लाना चाहती है.
अध्यक्ष माकन ने शनिवार को कहा है, कि अन्ना आंदोलन के जरिये मोदी को खड़ा करने वाले केजरीवाल के साथ लोकसभा चुनाव में हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है.
उनका कहना है कि दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ता और सभी नेता यह बिलकुल नहीं चाहते है, कि केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन हो.
उन्होंने बताया की पहली वजह यह है कि केजरीवाल की सरकार में लगातार गिरावट आ रही है और जनता अब उसे नकार चुकी है.
दूसरी की 2011 में केजरीवाल ने बाबा रामदेव, किरण बेदी, आरएसएस और भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया और मोदी को खड़ा किया था. ऐसे में केजरीवाल के साथ महागठबंधन का सवाल ही नहीं उठता है उन्होंने आरोप लगाया है, कि दिल्ली के लोग बिजली और पानी की समस्या से त्रस्त हैं. दिल्ली में 10वीं और 12वीं के परिणाम सबसे कम रहे है. लोग इस सरकार से परेशान हैं.