दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा ही सुर्खियों में रहते है. उनके साथ कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते वह सुर्खियों में आ जाते है.
इसी बीच अब दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील के कथित उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी को 27 जून को उसके समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने शनिवार को श्री केजरीवाल के वकील मोहम्मद इरशाद की दलीले सुनने के बाद जांच अधिकारी को 27 जून को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया.
श्री इरशाद ने आरोप लगाया है, कि जांच अधिकारी ने शुक्रवार को रोजा के बावजूद सिविल लाइंस थाने में शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लगभग 5 घंटे इंतजार कराया.
उन्होंने दिल्ली पुलिस में के कथित उत्पीड़न के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इरशाद आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट मामले की जांच से संबंधित दस्तावेज जमा करने थाने गए थे. यह पहली बार नहीं है कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं के चलते सुर्खियों में आये हो इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं के चलते सुर्खियों में आ गये है.