IND vs HKG: भारत और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 रनों की जीत दर्ज की है। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे। जबकि विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों का योगदान दिया था।
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 152 रन ही बना सकी थी। ऐसे में भारतीय टीम 40 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही थी।
टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने को है तैयार
हांगकांग को हराने के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,”हमने शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, काफी अच्छा स्कोर बनाया। बाहर आए और अच्छी गेंदबाजी की, हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे। (सूर्यकुमार यादव) आज उन्होंने जिस तरह की पारी खेली, उसके लिए शब्द कम होंगे। हमने उसके साथ बार-बार ऐसा देखा है। वह बस बाहर आता है और निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है।
आज उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, उनमें से कुछ भी किताब में कहीं नहीं लिखे गए हैं। देख कर बहुत अच्छा लगा। शॉट चयन भी महत्वपूर्ण था। हम जानते हैं कि वह पूरे पार्क में खेल सकता है। हमने ग्रुप को इस (बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन) के बारे में भी सूचित कर दिया है। ज्यादातर खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए भी तैयार हैं। यही वह लचीलापन है जिसकी हमें आवश्यकता है। हम वे मौके लेंगे। हम कोशिश करेंगे और सही मैच-अप का उपयोग करेंगे।”
ऐसी रही दोनों टीमों की बल्लेबाजी
एशिया कप में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है। भारत द्वारा मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं जबकि विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि हांगकांग के लिए बाबर हयात ने 41 रनों की पारी खेली।
बाबर ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि केडी शाह ने 30 रन बनाए। जीशान नाबाद 26, स्कॉट नाबाद 16 और एजाज खान ने 14 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया टॉप फॉर में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। दूसरी तरफ दूसरे ग्रुप में मौजूद अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही टॉप 4 में जगह बना चुकी है।