इन तीन स्पिनरों को साल 2019 के विश्वकप में भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

साल 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम के उन तीन स्पिनरों का नाम बताएंगे, जिन्हें भारतीय टीम के चयनकर्ता साल 2019 विश्व कप में शामिल कर सकते है.

युज्वेंद्र चहल

युज्वेंद्र चहल एक लेग स्पिनर है और पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. अगर उनका यह शानदार फॉर्म जारी रहता है, तो निश्चित ही भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हें साल 2019 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में मौका दे सकते है.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव एक लेफ्ट आर्म के चाइनामैन स्पिनर है. उनकी घुमती हुई गेंदों से विश्व क्रिकेट के कई बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान हुए है. कुलदीप यादव ने भी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए अच्छा किया है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि उन्हें भी भारत की विश्वकप 2019 टीम में मौका मिल सकता है.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल के ऊपर भारतीय टीम के चयनकर्ता काफी भरोसा दिखाते है. अक्षर पटेल अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते है. इसलिए चयनकर्ता अक्षर पटेल को भी साल 2019 विश्वकप की टीम में मौका दे सकते है.