टीम इंडिया से हार के बाद रोते हुए नजर आए बांग्लादेश के खिलाफ और फैंस, सामने आए ये इमोशनल वीडियो

IND Vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 35 वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया। जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गवांकर स्कोरबोर्ड पर 184 रन लगाए थे। लेकिन मुकाबले में बारिश आने के कारण बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के अंतर्गत संशोधित लक्ष्य दिया गया था। हालांकि, बांग्लादेश की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। टीम की हार के बाद बांग्लादेश के फैंस और प्लेयर काफी निराश नजर आए।

भारत में मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 ने लगाए थे। बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज तर्रार शुरुआत की मगर मुकाबले में बारिश होने के बाद माजरा बदल गया और बांग्लादेश के हिस्से में हार आई। टीम की हार के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी और पाएं काफी इमोशनल दिखाई पड़े।

बांग्लादेशी नहीं रख पाए इमोशन पर कंट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दिखा जा सकता है कि बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी और फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में छोटी बच्ची रोती नजर आ रही। और बच्ची के पिता उसे समझा कर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

दूसरी तरफ बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों की आंखें भी भर आईं। बांग्लादेश की टीम एक समय मुकाबले में भारत के मुकाबले अधिक मजबूत स्थिति में थी लेकिन बारिश के कारण पासा पलट गया और बांग्लादेश की टीम हार की कगार पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल  

शाकिब अल हसन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

टीम की हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन भी इमोशनल दिखाई दिए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘हम जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं तो कहानी लगभग इसी तरह की रहती। टीम जीत के नजदीक पहुंच जाती है लेकिन जीत नहीं पाती है। बड़ा ही अच्छा मैच था। लेकिन आखिर में किसी को हारना और किसी को जीतना ही पड़ता है।’

गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को भारत के हाथों 5 रन की नजदीकी हार झेलनी। अगर इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जीत जाती तो सेमीफाइनल में उसकी पहुंचने की संभावनाएं बरकरार रहती। हालांकि अब जब भारत जीती है तो भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अधिक हैं।

भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ खेलेगी। अगर भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम को भी हराने में सफल रहती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हैं।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान