जापान में क्रूज पर फं’से भारतीयों ने की पीएम मोदी से अपील

चीन के वुहान से फै/ला कोराना वाय/रस पूरी दुनिया के लिए परे/शानी का सबब बन चुका है। इसी बीच जापान के डायमंड लग्जरी क्रूज पर फं/से भारतीयों ने वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से म/दद की गुहार लगाई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाय/रल हो रहा है। इस वीडियो में डायमंड लग्जरी क्रूज पर शेफ की जिम्मेदारी संभाल रहे विनय कुमार ने वीडियो संदेश में सरकार से अपील करते हुए कहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें यहां से निकालने का इंतजाम किया जाए। वह बेहद ही भय/भीत है।

इस वक्त क्रूज पर करीब 3200 लोग हैं, जिसमें से केवल 500 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। हम में से किसी के सैंपल की जांच नहीं की गई है।
विनय ने अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए आगे कहा कि क्रूज पर करीब 162 क्रू मेंबर है। इसमें से कुछ भारतीय भी हैं। फिलहाल 90% लोग संक्र/मण से बचे हुए है। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि प्लीज, कैसे भी करके हमें ब’चा लो। हमें निकालने की कोशिश किया जाए।कोई मतलब नहीं रहेगा अगर हमें कुछ हो जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें, डायमंड क्रूज 20 जनवरी को जापान के योकोहमा में चली थी और यह जहाज 25 जनवरी को हांगकांग पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यहां पर एक यात्री उतरा था, जो कोरोना वाय/रस से संक्र/मित था। बाद में यह जहाज जापान के योकोहामा पोर्ट पर लाया गया था।

आखिर क्या है कोरोना वाय/रस के लक्षण- बात अगर कोरोना वाय/रस के लक्षण पर की जाए तो इसकी चपे/ट में आने वाले व्यक्ति को स्वाइ/न फ्लू की तरह बीमारी होती है। इसके संक्र/मण के दौरा/न मरीज को नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में सम/स्या, गले में खरा/श जैसी सम/स्या पैदा होती है। डाक्टरों के मुताबिक, इसके 48 घंटे के बाद निमोनिया और  ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां मरीज को हो सकती हैं। मालूम हो कि शुरुआत में यह वाय/रस चीन के वोहान शहर से फैला। इसके बाद इसके पी/ड़ित थाईलैंड, सिंगापुर और जापान में देखने को मिले।हाल ही में इंग्लैंड का एक परिवार भी इसकी च/पेट में आ चुका है।

जानें इसके बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।