अगले 4 वर्षों में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपनी एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है, कि अगले 4 वर्षों में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा.

सभी गरीबों को मकानों के लिए पैसे दिए जाएंगे. चौहान ने प्रदेश के मंदसौर जिला मुख्यालय में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश में इस समय 37 लाख लोग बिना पक्के मकान के हैं.

सरकार हर साल 10 लाख मकान बनाने के लिए पैसे देगी. इससे 4 वर्षों में  सभी के पास अपना मकान होगा. साथ ही उन्होंने कहा, कि मकान के लिए मिलने वाले पैसे से मकान ही बनाना. उसे किसी और काम में मत लगाना.

प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उसने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया वह केवल राज करते रहे भारतीय जनता पार्टी भाजपा की सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है . मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना बनाई है इसका लाभ सभी वर्गों को मिलेगा.

चौहान ने कहा कि राज करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. बच्चों की जिंदगी अच्छी बनाना चाहते हैं पैसे की वजह से किसी गरीब की पढ़ाई पर में बाधा नहीं आएगी उनकी पहली से लेकर कॉलेज तक की फ़ीस सरकार देगी. उन्होंने एक नारा देते हुए कहा कि पढ़ेंगे बच्चे पढ़ेंगे बच्चे नया देश गढ़ेंगे बच्चे

मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवती को 6 से 9 महीने के दौरान 4000 रूपये महीना और प्रसव के बाद 12000 रूपये दिए जाएंगे.