Ind vs SL : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज से केवल एक दिन पहले बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का नाम वापिस ले लिया है। बुमराह पिछले अक्टूबर से भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे है। आपको बता दे वो स्ट्रेस फैक्चर से रिकवर हो रहे है।

हाल में ही ओडीआई सीरीज के लिए टीम से जोड़ा गया था

अभी कुछ समय पहले ही उनका नाम ओडीआई में जोड़ बीसीसीआई ने सभी फैंस को खुश कर दिया था। पर अब बताया जा रहा है कि वापसी के लिए बुमराह को कुछ और इंतजार करना होगा। एनसीए के आदेश के बाद उनका नाम इस सीरीज से वापिस लिया जा रहा है।

माना जा रहा है कि वापसी से पहले इस खिलाड़ी को थोड़ा और आराम दिया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने भारत के लिए नॉन स्टॉप क्रिकेट खेला है। जिसके चलते उन्हें इस स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा। उम्मीद है कि बुमराह आगमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल में खेलते नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 48 गेंद में 89 रन ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत

एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप समेत कई इंपोर्टेंट टूर्नामेंट में नहीं ले पाए थे हिस्सा

आपको बता दे बुमराह को ये स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना सबसे पहली बार पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर करना पड़ा। यहां उन्होंने इससे पहले ओवल में 6/19 का बेहतरीन स्पेल डाला था।

स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसका खामियाजा भारत को एशिया कप गवां के करना पड़ा। उसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी हुई। पर इस दौरान ये स्ट्रेस फ्रैक्चर ने उन्हें फिर परेशान किया।

जिसके चलते बुमराह भारत के वर्ल्ड कप अभियान से भी बाहर हो गए। शायद ये ही कारण है कि एनसीए और बीसीसीआई बुमराह को अभी और आराम देना चाह रही है। जिससे वह इस बार होने वाले वर्ल्ड कप तक पूरे तरह से फिट हो जाए।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और सूर्यकुमार यादव जैसा बिगर हिटर, खड़े खड़े लगाता है छक्के, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री