New Delhi: नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से लोग संगरोध में रहने का अभ्यास कर रहे हैं। कोरोना के चलते सभी अपने घरों के अंदर बंद हो कर रह गए हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है। हालांकि, इस हालत से निपटने के लिए कई लोगों ने कई मजेदार और दिलचस्प चीजे करना शुरू कर दिया है, जिसमें अपने परिवार के साथ समय बिताना भी शामिल है। ऐसा ही कुछ अलग काम लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी किया।
दरअसल अध्यक्ष चिराग पासवान ने लॉकडाउन के दौरान अपने पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते दिखे। लॉकडाउन के खाली टाइम को बेटे चिराग पासवान और पिता रामविलास पासवान ने बहुत ही अच्छे यूटीलाइज किया है। पिता-बेटे की ये प्यारी जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसे खुद चिराग पासवान ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया।
Tough times but see #lockdown also has a brighter sides. Never knew had these skills too !
Let’s fight #Corona19 and create beautiful memories too ! #StayHomeStaySafe 🙏 pic.twitter.com/j8IPHxB1Sa
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) April 12, 2020
इस वीडियो में आप चिराग को अपने पिता रामविलास की दाढ़ी बनाते हुए देख सकते है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा-“मुश्किल टाइम है लेकिन देखें कि लॉकडाउन में एक उज्जवल पहलू भी है। कभी नहीं पता था कि ये कौशल भी हैं मुझ में ! # Corona19 से लड़े और सुंदर यादें भी बनाएं! #StayHomeStaySafe। ” सोशल मीडिया पर ये वीडियो हर जगह वायरल हो रही हैं।
क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इस वीडियो को लगभग 80.5k बार देखा चुका है। इसके साथ ही लोगों ने कमेंट में पिता-बेटे की बॉन्डिंग की भी बहुत ही तारीफ की। ट्विटर यूजर्स ने उन्हें शानदार काम करने के लिए बधाई दी हैं। वहीं एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा “ग्रेट यूथ आइकन”