दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 34 साल के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 69 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज Chris Morris ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट लिखते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर दी रिटायरमेंट की जानकारी
Chris Morris ने लिखा,”आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरी यात्रा में अहम भूमिका निभाई, चाहे वह बड़ी हो या छोटी… या एक मजेदार यात्रा रही! अपने संन्यास के ऐलान के समय ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि वे भविष्य में क्या करने वाले हैं उन्होंने आगे के प्लान के बारे में फैंस को जानकारी देते हुए कहा कि अब वह टाइटंस क्रिकेट में कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
आईपीएल की इस टीम ने मॉरिस को खरीदा था रिकॉर्ड रकम देकर
आपको पता बता दें कि अफ्रीकी गेंदबाज Chris Morris को भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर 16 करोड़ 25 लाख में अपने साथ जोड़ा था। अफ्रीकी खिलाड़ी से पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का तमगा युवराज सिंह के नाम था।
ऐसा रहा है क्रिस मॉरिस (Chris Morris) का दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट कैरियर
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने अपने देश के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेल कर आठ इनिंग्स में 38.2 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे।
वहीं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए 42 मैच खेलकर 36.6 की औसत से 48 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने t20 फॉर्मेट में भी दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैच खेलकर 34 सफलताएं अपने नाम की थी।
क्रिस मॉरिस के बल्लेबाजी आंकड़ों पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) बल्लेबाजी प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेलते हुए सात पारियों में 24.7 की औसत से 173 रन बनाए हैं। उन्होंने फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए 42 मुकाबले खेलकर 27 पारियों में 20.3 की औसत से 467 रन जोड़े हैं। जबकि उन्होंने t20 फॉर्मेट में अफ्रीका के लिए 23 मैच की 13 इनिंग्स में 14.8 की औसत से 133 रन बनाए हैं।
ऐसे में अगर क्रिस मॉरिस के 13 साल के क्रिकेट करियर में नजर डालें तो उन्होंने कुल 706 विकेट और 6500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उनके अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ-साथ उनका फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और फ्रेंचाइजी करियर भी शामिल है।