पुलवामा श’हीद की पत्नी सड़क पर बेच रही थीं सब्जी, फिर CM हेमंत सोरेन ने की कुछ ऐसे मदद

New Delhi: करीब एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए ह’मले में हमारे देश के 40 जवान श’हीद हो गए थे। सीआरपीएफ के उन 40 जवानों में से एक थे 44 साल के विजय सोरेंग। झारखंड सिमडेगा के रहने वाले थे। जिनकी परिवार की मौजूदा स्थिति पूरे देश और झारखंड सरकार की व्यवस्था को शर्म’सार कर रही है।

हाल ही में श’हीद की पत्नी विमला देवी का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वो सब्जी बेचती दिखाई दे रहे हैं। जब पुलवामा ह’मला हुआ था तो कई बड़ी हस्तियों ने श’हीद के परिवारों के मदद की बात की थी लेकिन आज श’हीद की पत्नी अपना घर चलाने के लिए सब्जी बेचकर गुजारा कर रही है, और ये वाकई पूरे देश के लिए बहुत श’र्म की बात है।

1 22

सब्जी बेचते हुए विमला की ये तस्वीर एक शख्स ने ट्वीटर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए शेयर की। इस यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-“प्रिय हेमंत सोरेन भाई, कृपया इन्हें उठाएं और परिवार की तत्काल मदद करें क्योंकि हम उन लोगों के परिजनों को नहीं छोड़ सकते जिन्होंने हमारे लिए जीवन व्यतीत किया है! यह देखकर बहुत दु’ख हुआ! कृपया मदद करें।” इस पर कार्रवाई करते हुए हेमंत सोरेन ने तुरंत ट्वीट कर सिमडेगा के जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि श’हीद की पत्नी को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।

वहीं डीसी ने रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया-“सर जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने की पहल श’हीद के आश्रितों को देने की पहल की जा रही है। आज सुबह ही अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमडेगा ने श’हीद के आश्रितों के घर जाकर उनसे मुलाकात तथा उनका हालचाल लिया।” बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा था की पुल’वामा हम’ले के सभी श’हीदों को एक महीने की सेलेरी देंगे।