New Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए राहत उपायों की घोषणा की है, जिसमें निर्माण श्रमिकों और स्व-नियोजित गाड़ी मालिकों, रिक्शा चालकों के साथ-साथ पेंशन लेने वाले को श’टडाउन की अवधि में 1 हजार रुपए देगी। कोरोना वाय’रस के फै’लाव को रो’कने के लिए हाल ही में UP सीएम योगी आदित्यनाथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए कई अहम घोषणा किए।
UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि-“एक हजार रुपए हर एक मजदूर को दिया जाएगा। हमारे प्रदेश में 15 लाख दि’हाड़ी मजदूर पजीकृत हैं, और 20.37 लाख निर्माण मजदूर है। जिसमे “रिक्शे वाले, खोमचे वाले, रेड़ी-फेरी वाले लोग शामिल है” यूपी सरकार ये एक हजार रुपए इन लोगों कि रोजम’र्रा जरूरते पूरी करने में मदद के लिए दिए जागाएं।” इस सब के बाद भी सभी पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण करने के लिए भी अगल से भत्ता दिया जाएगा।
इसके साथ CM योगी ने मनरोगा में काम करने वाले मजदूर को उनकी कमाई तुरंत देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूर की मजदूरी सीधे उनके अकाउंट में जाएंगी। इसी के साथ सीएम योगी ने खोमचे वालों को खाने-पीने की सभी समान को उपलब्ध करवाने की भी बात कही।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1.65 करोड़ परिवार को खाने के लिए अनाज दिया जाएगा। BPL रशन कार्ड वाले परिवारों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। BPL रशन कार्ड वाले परिवारों को ये अनाज PDS की दुकानों में दिए जाएंगे। इसके साथ पैंशन उठाने वालों कों अप्रैल और मई की पैंशन के पैसे एक साथ दे दिए जाएगे। इन घोषणाओं के साथ सीएम योगी ने ये भी कहाकि सरकार प्रदेश में बजार में किसी भी चीज की कमी नहीं होनें देगी। बस आप लोग अपना और अपनों का ख्याल रखें, कोरो’ना वाय’रस के साथ इस जं’ग में हम सब मिलकर एक साथ लड़गें।