फेसबुक नहीं, बल्कि इस एप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है भारतीय यूजर

भारत में किस तरह से मोबाइल क्रांति चल रही है. उसने भारत भारतीय युवाओं को एक राह पकड़ा दिया है. आजकल के लोगों के दिन तक आगाज चाय या  समाचार पत्र से नहीं बल्कि फोन पर सोशल मीडिया से होता है.

अमेरिका की एनालिटिक्स कंपनी COMSCORE कुछ आंकड़े जारी किये है और यह आँकड़े काफी हैरान करने वाले हैं इन आंकड़ो की रिपोर्ट में कहा गया ,है कि भारतीय 98% समय केवल WhatsApp को देते है और बाकि दो फीसदी समय फेसबुक मैसेंजर पर बिताते है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि भारतीय किसी अमेरिकी से 6 गुना समय मोबाइल पर बिताते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक 2017 में एक भारतीय ने औसत 50 घंटे 3000 मिनट फोन पर बिताये. जबकि डेस्कटॉप पर 1200 मिनट लगाए. वहीं अमेरिका में यह आँकड़ा 5000 मिनट का है. जबकि अर्जेंटीना में 6000 मिनट का है

टॉप फाइव मोबाइल ऐप्स WhatsApp, Google Play Store, YouTube Gmail और Google सर्च है. इन इंस्टेंट मैसेंजिंग पर बिताये गये पूरे समय में से भारतीय करीब 98 प्रतिशत WhatsApp पर बिताते हैं. बाकी बचा 2% समय Facebook Messenger पर खर्च होता है. वही अमेरिकी केवल 1 प्रतिशत समय WhatsApp को देते है.

डाटा एनालिटिक्स कंपनी COMSCORE की रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताए गए पूरे समय से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल को दिया, जिसमे 98% WhatsApp पर बीता.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने डाटा एनालिटिक्स कंपनी COMSCORE के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है, कि भारतीयों ने संपूर्ण ऑनलाइन मिनटों में फ़ोन पर 89% खर्च किया.

डाटा एनालिटिक्स कंपनी COMSCORE के मुताबिक ज्यादातर भारतीय स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा समय इंस्टैंट मैसेंजिंग एप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को देते है.