IND VS ENG,ODI Series: टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 3- 1 से पराजित हुई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
तीन एकदिवसीय मुकाबले के अतिरिक्त इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर 5 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेलेगी। भारत-इंग्लैंड के बीच क्रमश: 22, 25, 28,31 जनवरी और 2 फरवरी T20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। T20 सीरीज संपन्न होने के बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी, 9 फरवरी और 12 फरवरी को वनडे मैच खेले जाने हैं।
वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत कर सकते हैं रोहित और यशस्वी जयसवाल
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi jaiswal) पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं।
अभी तक भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे थे मगर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में शामिल करने के साथ ही रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में पारी की शुरुआत का मौका दिया जा सकता है।
यशस्वी जयसवाल की वनडे टीम में एंट्री हो सकती है। दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के अतिरिक्त चैंपियनशिप ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का नेतृत्व करते रहेंगे। ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी कतार में
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी तीन वनडे मुकाबले की सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट केएल राहुल और तूफानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर भी बड़ा दांव खेलकर उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकता है। श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई जल्द ही मेहरबान होने वाला है क्योंकि इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हाल ही में काफी रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में कई बार अच्छी परफॉर्मेंस की है। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले केएल राहुल को आराम देने की खबर मीडिया में चल रही थी लेकिन अब खबर है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
ODI सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 खिलाड़ियों वाली संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्धं कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव