भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। जानकारी के लिए बता दे कि इंग्लैंड की टीम भारत की सरजमीं पर 5 T20 इंटरनेशनल मैचों के साथ 3 वनडे मैच भी खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह पराजित होकर लौटी टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए मेजबान टीम का ऐलान पहले हो चुका है। मगर वनडे टीम के लिए स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
आपको बताते चले कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई(BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 से लेकर 19 फरवरी तक के समय की मांग की है। बीसीसीआई ने समय इसलिए मांगा है क्योंकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार है।
चोटिल खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट आने के बाद ही बीसीसीआई आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम चुनना चाहती है। लेकिन इन सब चीजों के बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम चुनी है।
पूर्व कोच संजय बांगर ने इन बड़े खिलाड़ियों को कर दिया टीम से बाहर
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए अपनी स्वयं की टीम का चयन किया है। ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हुए चार प्लेयर्स को रिजर्व प्लेयर्स की कैटेगरी में जगह दी है।
बुमराह और ऋषभ पंत को नहीं दी जगह
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने अपनी टीम का चुनाव करते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और हाल ही में टेस्ट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम में नहीं चुना है। संजय बांगड़ ने ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल नहीं किया है।
जसप्रीत बुमराह को टीम में न चुने के पीछे की साफ वजह यह है कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। उनकी चोट को देखते हुए संजय बांगड़ ने उन्हें टीम में नहीं शामिल किया है। संजय ने बुमराह के स्थान पर केएल राहुल और संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा है। केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे तो दूसरी तरफ सैमसन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में रहेंगे।
हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी भी संजय बांगर द्वारा चुनी गई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। संजय बांगड़ ने टीम इंडिया के एबी डी विलियर्स के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी है।
रोहित के साथ पारी की शुरुआत के लिए गिल को चुना
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगर ने भारत की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को जगह दी है। दूसरी तरफ उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा है। संजय बांगड़ ने नंबर तीन पर बैटिंग के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना फेवरेट माना है। जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है।
संजय बांगड़ की टीम में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे राहुल
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल पर भरोसा जताया है। जबकि बात करें हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर तो उन्होंने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना है। दूसरी तरफ बांगड़ ने तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को चुना है।
दूसरी तरफ संजय बांगर ने संजू सैमसन रविंद्र जडेजा सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय रखा है।
संजय बांगड़ द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग – 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान?