आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च माह में होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अभी वक्त है और पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। उन्होंने युवा श्रेयस अय्यर (Sreyash Iyer) को पंजाब की कमान सौंपी है।
टीम के नए कप्तान का ऐलान करने के लिए पंजाब की फ्रेंचाइजी ने एक नया तरीका अपनाते हुए अपने नए कप्तान का ऐलान टीवी शो बिग बॉस के जरिए किया है। जहां पर बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान ने पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम का ऐलान किया।
कुछ समय पहले दिए थे इस बात के संकेत
शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर बिग बॉस के शो में देखे गए। शो के दौरान इन तीनों खिलाड़ियों ने खूब हंसी मजाक किया था। कुछ समय पहले बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया था जिसमें इस बात का संकेत दिया गया था कि पंजाब किंग्स की टीम अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है और ये बात सच भी हो गई।
पिछले सीजन की चैंपियन KKR के कप्तान थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम को चैंपियन बनाया था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था।
इसके बाद मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा था और शशांक सिंह को 5 .50 करोड़ में रिटेन किया था।
श्रेयस अय्यर की आईपीएल परफॉर्मेंस पर एक नजर
बात करें अगर तूफानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तो उन्होंने आईपीएल में कुल 115 मैच खेलकर अब तक 32.24 की औसत के साथ 2127 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक भी जमाएं हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड
रिटेन- शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़).
नीलामी में खरीदे गए प्लेयर– अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश और प्रवीण दुबे।
ये भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए ऐसे हो सकती है टीम इंडिया, रोहित शर्मा के साथ ये स्टार करेगा पारी का आगाज