v

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत समेत ये 5 प्लेयर्स हुए बाहर

टीम इंडिया और इंग्लैंड (Team India vs England) के बीच खेली जाने वाली 5 T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। टीम इंडिया की स्क्वाड में शुभ्मन गिल, ऋषभ पंत के अतिरिक्त तीन अन्य बड़े खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। अंग्रेजों के खिलाफ खेली जाने वाली इस T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है।

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई की चयन समिति ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को T20 सीरीज से आराम देने का फैसला लिया है।

शुभ्मन गिल और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान खेलते दिखाई दिए थे। अब बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को T20 सीरीज से रेस्ट दिया है।

ऋषभ पंत और शुभमन को भले ही T20 टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन इन दो खिलाड़ियों की इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले की सीरीज से वापसी हो सकती है। सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।

इन दिग्गजों को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पांच T20 मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल के अतिरिक्त यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल नहीं किया है। शुभ्मन गिल और केएल राहुल वनडे सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। जबकि ऋतुराज गायकवाड लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

अभिषेक को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। अभिषेक टीम इंडिया के लिए 12 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर 256 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक सेंचुरी भी निकली है। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।

पंजाब के विरुद्ध उन्होंने 170 रनों की तूफानी पारी खेलने के अलावा हैदराबाद के विरुद्ध दमदार 93 रन बनाए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्हें टीम इंडिया की T20 स्क्वाड में शामिल करना उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की T20 स्क्वाड इस प्रकार है :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती।

Leave a Comment