अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बात,कोरोना के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ने की कही बात

New Delhi: कोरोना वायरस के खिलाफ ग्लोबली फ्लाइट को लेकर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की के साथ बात की। अपनी इस खास कॉन्वर्जेशन में शेख मोहम्मद और राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी काबलियत और हाल ही में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों खबरों पर चर्चा की। बता दें कि शेख मोहम्मद और राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की की ये खास कॉन्वर्जेशन फोन कॉल पर हुई थी।

WAM के मुताबिक, यह फोन कॉल महामहिम शेख मोहम्मद को ज़ेलेन्स्की की तरफ से आया था। इस फोन कॉल कॉन्वर्जेशन में अबू धाबी क्राउन प्रिंस ने यूरोपीय देश यूक्रेन में कोरोना वायरस से हुई मौ’त पर अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही शेख मोहम्मद ने कहा नोवल वायरस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात एक साथ मिलकर लड़ेगा।

इसके अलावा शेख मोहम्मद ने यूक्रेन के सभी कोरोना वायरस मरीज के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर अपने विश्वास के बारे में बताते हुए ग्लोब लेवल पर समर्थन देने के लिए सभी पॉसब्लिटीज को बढ़ाने पर भी जोर दिया।

1 97

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यूएई द्वारा यूक्रेन में भेजे गए मेडिकल सपोर्ट के लिए शेख मोहम्मद को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दुनिया भर के कई अलग अलग देशों और वहां के लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई इमरती सपोर्टिव पहल की भी खूब तारीफ की। यूक्रैन और UAE के इस दोनों नेताओं ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी के लिए इस समय की चैलेंजिंग सिचुवेशन में की जा रही कोशिशो में तेजी लाने की बात की। दोनों नेताओं ने कहा कि पूरी दुनिया में लोग कोरोना वायरस के प्रकोप के समय में इंसानियत और इकोनोमिक इम्पेंकट को कम करने के लिए कई तरह के काम कर रहे हैं।