चेन्नई सुपर किंग की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 13 रनों से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 30वां मुकाबला पुणे के नेशनल स्टेशन पर खेला गया. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन के चलते 13 रनों से जीत लिया और पॉइंट्स  टेबल पर दो महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए है.

आपको बता दें, कि इस मैच का टॉस दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता. दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 78 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन ने खेली. वहीं कप्तान एमएस धोनी ने भी 22 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली. दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपर किंग की टीम ने यह मैच 13 रन से जीत लिया.

दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए 45 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली. वहीं चेन्नई सुपर किंग के लिए अपना पहला मैच खेल रहे केएम आसिफ ने दो विकेट लिए.

आपको बता दें, कि ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. यह चेन्नई सुपर किंग की 8 मैचों में छठी जीत थी, तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की यह 8 मैचों में छठी हार थी